कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) की सहायक कंपनी जायडस कैडिला को भारत में एक नये इंजेक्शन की शुरुआत के लिए मंजूरी मिल गयी है।
जायडस भारत का पहला टेट्रावैलेन्ट निष्क्रिय इन्फ्लूएंजा टीका - वेक्सीफ्लू - 4 को बाजार में उतारेगी। इस इंजेक्शन का इस्तेमाल 4 इन्फ्लुएंजा वायरसों के इस्तेमाल में किया जाता है, जिनमें एच1एन1, एच3एन2, टाइप बी (ब्रिसबेन) और टाइप बी (फुकेट) शामिल हैं। यह इंजेक्शन बनाने वाली जायडस भारत की पहली और विश्व की दूसरी कंपनी है।
बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर गुरुवार के 430.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 435.00 रुपये पर खुला। आज के कारोबार में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर मजबूत रहा है। इसी बीच करीब 12.20 बजे यह 5.65 रुपये या 1.31% की मजबूती के साथ 435.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2017)
Add comment