सोमवार के कारोबार में शुगर कंपनियों, केएम शुगर (KM Sugar), धामपुर शुगर (Dhampur Sugar), अवध शुगर (Oudh Sugar) और द्वारीकेश शुगर (Dwarikesh Sugar), के शेयर में तेजी है।
हाल ही में इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट में बताया गया कि देश में शुगर घाटा मध्य-फरवरी 2016 में 15% रहा था, जो फरवरी 2017 में 18.54% रहा। साथ ही इसी अवधि में शुगर उत्पादन में भी 18% की कमी आयी है। नकारात्मक रिपोर्ट के बावजूद शुगर कंपनियों के शेयरों में बढ़त आयी है।
आज करीब साढ़े 11 बजे केएम शुगर के शेयर में 5.39%, धामपुर शुगर के शेयर में 5.62%, अवध शुगर के शेयर में 3.89% और द्वारीकेश शुगर के शेयर में 3.82% की बढ़त है।
Add comment