मास्टेक (Mastek) की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 11,68,87,665 रुपये हो गयी है।
कंपनी की शेयर पूँजी में बढ़त कर्मचरी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 5 रुपये वाले 28,754 इक्विटी शेयरों के आवंटन से हुई है।
बीएसई में मास्टेक का शेयर 183.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 185.20 रुपये पर खुला। 190.80 रुपये के उच्च स्तर को छूने के बाद अंत में मास्टेक का शेयर 4.05 रुपये या 2.21% की बढ़त के साथ 187.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2017)
Add comment