कारबोरंडम यूनिवर्सल (Carborundum Universal) की चुकता शेयर पूँजी में बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी द्वारा कर्मचारी स्टॉक लिकल्प योजना-2007 के तहत 1 रुपये प्रति वाले 2,500 इक्विटी शेयर आवंटित करने से इसकी शएयर पूँजी बढ़ कर 18,86,37,090 रुपये हो गयी है।
बीएसई में कारबोरंडम यूनिवर्सल का शेयर 256.60 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 256.50 रुपये पर खुला। करीब 11.50 बजे यह 0.45 रुपये या 0.18% की हल्की बढ़त के साथ 257.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2017)
Add comment