शनिवार को सिकाल लॉजिस्टिक्स (Sical Logistics) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
बैठक में गैर-परिवर्तीनय डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करके 250 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर डाक मतपत्र द्वारा कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी ली जायेगी।
बीएसई में सिकाल लॉजिस्टिक्स का शेयर शुक्रवार को 3.70 रुपये या 1.44% की कमजोरी के साथ 252.60 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 275.00 रुपये और निचला स्तर 125.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2017)
Add comment