गुरुवार को कारोबार के दौरान एपीएल अपोलो (APL Apollo) के शेयर ने 52 हफ्तों के उच्च स्तर को छुआ।
कंपनी ने नेक्सट्रेकर के साथ इसे पूर्व-जस्ती स्टील पाइपों की आपूर्ति के लिए समझौता किया है।
बीएसई में एपीएल अपोलो का शेयर बुधवार के 1,094.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 1,095.00 रुपये पर खुला और 1,149.10 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का भी शिखर है। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 49.95 रुपये या 4.57% की बढ़त के साथ 1,144.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2017)
Add comment