पीएनसी इन्फ्रा (PNC Infra) को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 2,720 करोड़ रुपये का ठेका दिया है।
पीएनसी को यूपी और एमपी में सड़क की 4 लेनिंग के लिए यह ठेका मिला है।
बीएसई में पीएनसी इन्फ्रा का शेयर गुरुवार के 113.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 114.50 रुपये पर खुला। करीब 3 बजे कंपनी का शेयर 1.15 रुपये या 1.01% की बढ़त के साथ 115.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2017)
Add comment