खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें बजाज ऑटो, सागर सीमेंट्स, एनबीसीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और भारत फोर्ज शामिल हैं।
बजाज ऑटो - कंपनी ने कावासाकी के साथ अपनी साझेदारी समाप्त कर दी है।
जीवीके - जीवीके ने बैंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट में में अपनी 33% हिस्सेदारी बेच दी है।
क्वांटम बिल्ड - निदेशक मंडल ने ऐक्सिस बैंक के साथ एक बार सेटलमेंट प्लान को मंजूरी दी।
सागर सीमेंट्स - सागर सीमेंट्स मट्टमपल्ली ऊर्जा संयंत्र की क्षमता 15 से बढ़ा कर 18 मेगावाट करेगी।
एनबीसीसी - निदेशक मंडल 29 मार्च को अंतरिम लाभांश पर चर्चा करेगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने एसबीआई लाइफ के 10% शेयरों की बिक्री शुरू कर दी है।
भारत फोर्ज - कंपनी ने विद्युत उपकरण साझे उद्यम में 23% का निबटान कर दिया है।
कॉर्पोरेशन बैंक - बैंक ने बॉन्ड जारी करके 500 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग - आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग ने 99.62 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
मिंडा इंडस्ट्रीज - कंपनी ने 500 करोड़ रुपये मूल्य के क्यूआईपी की शुरुआत की है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2017)
Add comment