अबान ऑफशोर (Aban Offshore) को 471 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका ओएनजीसी से तीन साल के लिए ड्रिलशिप अबान आईस पट्टे पर लेने के लिए मिला है।
बीएसई में अबान ऑफशोर का शेयर 222.55 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 222.95 पर खुला। कारोबार के दौरान 226.00 रुपये के उच्च स्तर को छूने के बाद अंत में यह 1.40 रुपये या 0.63% की कमजोरी के साथ 221.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2017)
Add comment