कॉक्स ऐंड किंग्स (Cox & Kings) ने बीएसई को नये समझौते की जानकारी दी है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कॉक्स एंड किंग्स के साथ भारत में ट्रैवल प्रीपेड कार्ड्स बेचने के लिए वितरण समझौता किया है। यह साझेदारी ट्रैवेल प्रीपेड कार्ड को आठ मुद्राओं (युएस डॉलर, जीबीपी, यूरो, सिंगापुर डॉलर, जेप येन, केनेडियन डॉलर्स, ऑस्ट्रेलियाई डॉलर और सऊदी रियाल) में मार्केटिंग करने में मदद करेगी।
बीएसई में कॉक्स ऐंड किंग्स का शेयर 230.85 रुपये की बंदी के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 232.00 रुपये पर खुला। करीब 2.30 बजे यह 6.15 रुपये या 2.66% की कमजोरी के साथ 224.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2017)
Add comment