
एम्फैसिस (Mphasis) के शेयरधारकों ने डाक मतपत्र (ई-वोटिंग सहित) के जरिये अपनी सहमति दे दी है।
शेयरधारकों ने 1,73,70,078 (पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों के 8.26%) इक्विटी शेयरों की वापस करीद के प्रस्ताव को मान्यता दी।
बीएसई में एम्फैसिस का शेयर सोमवार को 4.55 रुपये या 0.79% की कमजोरी के साथ 573.30 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का उच्च स्तर 621.75 रुपये और निचला स्तर 425.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2017)
Add comment