बुधवार को कारोबार के दौरान केईसी इंटरनेशनल (KEC International) का शेयर 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुँचा।
कंपनी के शेयर में तेजी इसे 1,781 करोड़ रुपये के 2 ठेके मिलने से आयी है। कंपनी को ट्रांसमिशन ऐंड डिस्ट्रिब्यूशन व्यापार में 1,702 करोड़ रुपये और कैबल्स ऐंड सोलर व्यापार में 79 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
बीएसई में केईसी इंटरनेशनल का शेयर 211.50 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 216.00 रुपये पर खुला और 220.85 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयर में 6.75 रुपये या 3.79% की मजबूती के साथ 218.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2017)
Add comment