वेदांत (Vedanta) और कैर्न इंडिया (Cairn India) के बीच विलय (merger) की प्रक्रिया आज पूरी हो जाने का औपचारिक ऐलान कर दिया गया।
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि कैर्न इंडिया का वेदांत के साथ विलय अब प्रभावी हो गया है। इस विलय से विश्व की सबसे बड़ी विविधीकृत प्राकृतिक संसाधन कंपनियों के बीच वेदांत की स्थिति मजबूत हुई है। विलय के बाद वेदांत की बाजार पूँजी 15.6 अरब डॉलर की हो गयी है। वेदांत के कारोबारी हित धातु (मेटल), खनन (माइनिंग) और तेल-गैस क्षेत्रों से जुड़े हैं। वेदांत ने अपने बयान में कहा है कि इस विलय के बाद कंपनी तेल-गैस उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी और कैर्न ब्रांड को बनाये रखेगी।
वेदांत ने विलय प्रभावी होने की यह घोषणा मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद की है। इससे पहले आज मंगलवार के कारोबार में वेदांत का शेयर 1.95 रुपये या 0.77% की गिरावट के साथ 252.75 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर कैर्न इंडिया का शेयर आज 2.60 रुपये या 0.86% की मजबूती के साथ 303.90 रुपये पर बंद हुआ।
गौरतलब है कि आज ही वेदांत का शेयर एक्स-डिविडेंड हुआ है, जिसके चलते सोमवार के बंद भाव 272.40 रुपये में से डिविडेंड या लाभांश के 17.70 रुपये की कटौती हो गयी। इस लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि 12 अप्रैल की रखी गयी है। साथ ही, इसके निदेशक बोर्ड ने कैर्न इंडिया के शेयरधारकों के लिए भी 17.70 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा कर रखी है, जो विलय के बाद वेदांत के शेयरधारक बन जायेंगे।
(शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2017)
Add comment