आज मुथूट कैपिटल (Muthoot Capital) के शेयर ने 52 हफ्तों का शिखर छुआ।
मुथूट कैपिटल सर्विसेस के निदेशक मंडल 18 अप्रैल को होगी, जिसमें बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जायेगा। इसी खबर का सकारात्मक असर कंपनी के शेयर पर पड़ा है।
बीएसई में मुथूट कैपिटल का शेयर 364.80 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 388.80 रुपये पर खुला और 429.00 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 3 बजे कंपनी के शेयर में 35.05 रुपये या 9.61% की शानदार मजबूती के साथ 399.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2017)
Add comment