अबान ऑफशोर (Aban Offshore) के प्रमोटर ने कंपनी के शेयर बेचे हैं।
अबान ऑफशोर के प्रमोटर समूह की सदस्य शेमा रेनी ने इसके 25,000 इक्विटी शेयर बेच दिये।
बीएसई में अबान ऑफशोर का शेयर गुरुवार को 2.35 रुपये या 1.01% की बढ़त के साथ 234.10 रुपये पर बंद हुआ। इसका पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर 286.00 रुपये और निचला स्तर 180.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अप्रैल 2017)
Add comment