वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में डीसीबी बैंक (DCB Bank) की आमदनी बढ़ने के बावजूद लाभ में गिरावट आयी है।
कंपनी का लाभ 69.53 करोड़ रुपये से 23.97% घट कर 52.86 करोड़ रुपये रह गया, जबकि इसकी आमदनी 509.56 करोड़ रुपये से 20.22% बढ़ कर 612.64 करोड़ रुपये रही। वहीं दूसरी ओर, बैंक का वार्षिक शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2015-16 में 194.52 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में 199.98 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 1,918.92 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,325.60 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में डीसीबी बैंक का शेयर गुरुवार को 1.95 रुपये या 1.07% की कमजोरी के साथ 179.65 रुपये पर बंद हुआ। इसका पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर 183.40 रुपये और निचला स्तर 83.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2017)
Add comment