गृह फाइनेंस (Gruh Finance) के चौथी तिमाही और सालाना लाभ में बढ़त हुई है।
कंपनी का चौथी तिमाही का लाभ 87.82 करोड़ रुपये से 25.76% बढ़ कर 110.45 करोड़ रुपये और सालाना सालाना लाभ 243.58 करोड़ रुपये से 21.78% बढ़ कर 296.65 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी की कुल तिमाही आमदनी 366.91 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.40% अधिक 416.11 करोड़ रुपये और वार्षिक आय 1,275.40 करोड़ रुपये से 16.62% बढ़ कर 1,487.39 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में गृह फाइनेंस का शेयर 377.50 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज सपाट 376.95 रुपये पर खुला। 380.60 रुपये के उच्च स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 7.50 रुपये या 1.99% की कमजोरी के साथ 370.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2017)
Add comment