पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) एक नये शोरूम का शुभारंभ करेगी।
कंपनी यूपी के हापुड़ में 23 अप्रैल को नये शोरूम का उदघाटन करेगी, जिससे देश के 59 शहरों में इसके कुल शोरूमों की संख्या 76 हो जायेगी।
बीएसई में पीसी ज्वेलर का शेयर 414.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 415.80 रुपये पर खुला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 6.10 रुपये या 1.47% की बढ़त के साथ 421.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2017)
Add comment