
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) को रिन्यू पावर वेंचर्स से पाँचवा ठेका प्राप्त हुआ है।
कंपनी को इसकी 100.80 मेगावाट विंड उर्जा परियोजना के लिए ठेका मिला है, जिसके तहत 2.1 मेगावाट की क्षमता वाले अपने नवीनतम एस 111 120 एम विंड टर्बाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) की 48 इकाइयाँ स्थापित करेगी।
बीएसई में सुजलॉन एनर्जी का शेयर 19.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 19.90 रुपये पर खुला और 20.15 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.10 रुपये या 0.50% की बढ़त के साथ 19.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2017)
Add comment