एलऐंडटी टेक्नोलॉजीज (L&T Technology) को इजराइल में स्मार्ट सिटी और कैंपस परियोजना मिली है।
कंपनी को माइक्रोसॉफ्ट के साथ विस्तारित भागीदारी के परिणामस्वरूप एक अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनी के लिए इजराइल में एक स्मार्ट कार्यालय परिसर के डेवलपमेंट का कार्य मिला है।
बीएसई में एलऐंडटी टेक्नोलॉजी का शेयर 737.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 742.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे यह 7.60 रुपये या 1.03% की मजबूती के साथ 745.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2017)
Add comment