
स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) ने बताया है कि यूएसएफडीए ने कुड्डालोर स्थित कंपनी की उत्पादन इकाई का निरीक्षण किया।
यूएसएफडीए द्वारा निरीक्षण शून्य 483 ऑब्जर्वेशन के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।
बीएसई में स्ट्राइड्स शासुन का शेयर 1083.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त 1088.50 रुपये पर खुला। कारोबार के अंत में यह 16.70 रुपये या 1.54% की बढ़त के साथ 1,100.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2017)
Add comment