
आज इंडियन बैंक (Indian Bank) के शेयर में करीब 9% की जोरदार उछाल आयी है।
बैंक के चौथी तिमाही के मुनाफे में सालाना आधार पर 241.48% और कुल आमदनी में 1.75% की वृद्धि हुई है। बैंक का शुद्ध तिमाही लाभ 93.62 करोड़ रुपये से बढ़ कर 319.70 करोड़ रुपये और आमदनी 4,522.73 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4,601.89 करोड़ रुपये रही। साथ ही इंडियन बैंक का वार्षिक लाभ 751.28 करोड़ रुपये से 93.41% की वृद्धि के साथ 1,453.06 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसकी आमदनी 18,033.20 करोड़ रुपये से 1.26% अधिक 18,261.61 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में इंडियन बैंक का शेयर सोमवार के 285.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 288.00 रुपये पर खुला और 318.80 रुपये तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 24.05 रुपये या 8.43% की मजबूती के साथ 309.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2017)
Add comment