खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें एलआईसी हाउसिंग, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल, आईडीएफसी बैंक, टीसीएस और एनटीपीसी शामिल हैं।
एलआईसी हाउसिंग - कंपनी का तिमाही मुनाफा 18.1% की वृद्धि के साथ 529.2 करोड़ रुपये रहा।
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स - पर्सिस्टेंट सिस्टम्स का चौथी तिमाही का लाभ 11% की गिरावट के साथ 72.7 करोड़ रुपये रहा।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल - कंपनी का तिमाही मुनाफा सालाना आधार पर 32.4% घट कर 278.2 करोड़ रुपये रह गया।
आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल - तिमाही आधार पर आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल का शुद्ध लाभ 9.2% घट कर 408.2 करोड़ रुपये रह गया।
स्वराज इंजन - कंपनी के तिमाही मुनाफे में 29.7% और कुल आमदनी में 41.1% की बढ़ोतरी हुई।
आईडीएफसी बैंक - आईडीएफसी बैंक का तिमाही लाभ सालाना आधार पर 6.6% बढ़ कर 176 करोड़ रुपये रहा।
सुजलॉन एनर्जी - कंपनी ने एफसीसीबी धारकों को 1,67,50,807 शेयर आवंटित किये।
टीसीएस - टीसीएस ने 08 मई को शेयरों का वापस खरीद के लिए तय किया।
अदाणी पोर्ट्स - अदाणी पोर्ट्स ने फ्रांसिसी कंपनी के साथ साझा उद्यम समझौता किया है।
एनटीपीसी - कंपनी ने मसाला बॉन्ड से 2,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2017)
Add comment