खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस कैपिटल, इंडियाबुल्स रियल, इंडियाबुल्स वेंचर्स, मोतीलाल ओसवाल और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।
महिंद्रा सीआईई - कंपनी का तिमाही मुनाफा 9.2% बढ़ कर 16.6 करोड़ रुपये रहा।
एसक्यूएस इंडिया - एसक्यूएस इंडिया के तिमाही मुनाफे में 58.5% और आमदनी में 20.4% की गिरावट आयी है।
रिलायंस कैपिटल - रिलायंस कैपिटल का शुद्ध तिमाही लाभ 99.5% की जोरदार बढ़त के साथ 417 करोड़ रुपये रहा।
इंडियाबुल्स रियल - इंडियाबुल्स रियल का शुद्ध तिमाही मुनाफा 18.8% बढ़ा, जबकि कुल तिमाही आमदनी 38.4% घटी।
उत्तम शुगर मिल्स - उत्तम शुगर मिल्स का शुद्ध तिमाही लाभ 8.3% की गिरावट के साथ 61.9 करोड़ रुपये रह गया।
इंडियाबुल्स वेंचर्स - इंडियाबुल्स वेंचर्स का शुद्ध लाभ 2.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 54.1 करोड़ रुपये रहा।
मोतीलाल ओसवाल - मोतीलाल ओसवाल का मुनाफा 91.1% की वृद्धि के साथ 90.2 करोड़ रुपये रहा।
प्रिज्म सीमेंट - कंपनी को मध्य प्रदंश सरकार से पट्टे पर सीमेंट ग्रेड चूना पत्थर खनन के जमीन मिली है।
सन टीवी - सन टीवी ने 24 घंटे मलयालम भाषाई सूर्या कॉमेडी चैनल शुरू किया है।
एचडीएफसी बैंक - बैंक बॉन्ड बिक्री के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटायेगा। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2017)
Add comment