वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के मुनाफे में 23.35% की कमी आयी है।
कंपनी का शुद्ध मुनाफा 578 करोड़ रुपये से घट कर 443 करोड़ रुपये रहा। इसका वार्षिक लाभ भी 1,353 करोड़ रुपये से 7.90% घट कर 1,246 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि इसकी चौथी तिमाही की कुल आमदनी 2,828 करोड़ रुपये से 79.84% अधिक 5,086 करोड़ रुपये और वार्षिक आमदनी 9,998 करोड़ रुपये से 76.43% बढ़ कर 17,640 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर 669.80 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 670.00 रुपये पर खुला और 690.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.10 बजे कंपनी के शेयर में 4.35 रुपये या 0.65% की मजबूती के साथ 674.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2017)
Add comment