जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) के निदेशक मंडल ने गुरुवार को अपनी बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया।
इस बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 600 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मान्य किया गया।
बीएसई में जिंदल स्टेनलेस का शेयर 72.85 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 73.50 रुपये पर खुला और 74.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयर में 0.30 रुपये या 0.41% की मजबूती के साथ 73.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2017)
Add comment