आज रैन इंडस्ट्रीज (Rain Industries) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
निदेशक मंडल ने 32 करोड़ रुपये की लागत से दिसंबर तक पैकेजिंग सामग्री संयंत्र और अपनी सहायक कंपनी रटगर्स रेजिंस के माध्यम से नीदरलैण्ड में 980 करोड़ रुपये की लागत से हाइड्रोजेनेटेड हाइड्रोकार्बन रेजिन संयंत्र स्थापित करने की मंजूरी दी। इस सकारात्मक सूचना के बावजूद रैन इंडस्ट्रीज के शेयर में भारी गिरावट है।
बीएसई में रैन इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार को 119.95 रुपये पर बंद होकर आज मामूली बढ़त के साथ 120.85 रुपये पर खुला और 122.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर में 7.45 रुपये या 6.21% की गिरावट के साथ 112.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 मई 2017)
Add comment