वित्त वर्ष 2015-16 के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में डालमिया भारत शुगर (Dalmia Bharat Sugar) के मुनाफे में तीन गुना से अधिक वृद्धि हुई।
कंपनी का मुनाफा 58.40 करोड़ रुपये से 211.95% की बढ़त के साथ 182.18 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसकी कुल आमदनी 1,166.41 करोड़ रुपये से 44.54% बढ़ कर 1,686 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी की कुल चौथी तिमाही की आमदनी 331.51 करोड़ रुपये से 28.90% बढ़ कर 427.32 करोड़ रुपये रही, मगर इसका तिमाही मुनाफा 56.20 करोड़ रुपये से 30.30% घट कर 39.17 करोड़ रुपये रह गया।
बीएसई में शुक्रवार को डालमिया भारत शुगर का शेयर 0.25 रुपये या 0.13% की गिरावट के साथ 187.25 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 202.20 रुपये और निचला स्तर 84.40 रुपये रहा। (शेयर मंथन, 06 मई 2017)
Add comment