वित्त वर्ष 2015-16 के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में टाटा मेटालिक्स (Tata Metaliks) के मुनाफे और आमदनी में वृद्धि हुई।
इन दोनों वर्षों की अंतिम तिमाही की तुलना के आधार पर भी इसका मुनाफा और आमदनी बढ़े। टाटा मेटालिक्स का वार्षिक मुनाफा 112.82 करोड रुपये से 3.57% बढ़ कर 116.85 करोड़ रुपये और आमदनी 1,391.81 करोड़ रुपये से 1.41% अधिक 1,411.56 करोड़ रुपये रही। वहीं इसका तिमाही लाभ 38.51 करोड़ रुपये से 5.35% बढ़ कर 40.56 करोड़ रुपये और आमदनी 380.19 करोड़ रुपये से 9.29% बढ़ कर 415.53 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में टाटा मोटालिक्स का शेयर शुक्रवार को 632.60 रुपये पर बंद होकर आज हल्की बढ़त के साथ 633.00 रुपये पर खुला और 671.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.10 बजे कंपनी का शेयर 27.95 रुपये या 4.42% की मजबूती के साथ 660.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 मई 2017)
Add comment