खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें जुबिलेंट लाइफसाइंसेज, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, पेट्रोनेट एलएनजी और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।
जुबिलेंट लाइफसाइंसेज - एनजीटी ने कंपनी की गजरौला स्थित सभी इकाइयों में दोबारा संचालन शुरू करने की मंजूरी दे दी।
कोटक महिंद्रा बैंक - कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरधारकों ने विदेशी निवेश सीमा बढ़ा कर 49% करने की मंजूरी दे दी।
भारती एयरटेल - तिमाही दर तिमाही आधार पर भारती एयरटेल का मुनाफा 25.9% घट कर 373.4 करोड़ रुपये रहा।
पेट्रोनेट एलएनजी - तिमाही दर तिमाही आधार पर पेट्रोनेट एलएनजी का शुद्ध लाभ 18.4% बढ़ कर 470.8 करोड़ रुपये हो गया।
एलेम्बिक - कंपनी को 1.5 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में 2.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
गुजरात मिनरल - गुजरात मिनरल का तिमाही शुद्ध लाभ 39.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 90 करोड़ रुपये रहा।
इंटरग्लोब एविएशन - इंटरग्लोब एविएशन का तिमाही मुनाफा सालाना आधार पर 24.6 करोड़ रुपये घट कर 440.2 करोड़ रुपये रह गया।
देना बैंक - देना बैंक का तिमाही घाटा 326.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 575.3 करोड़ रुपये हो गया।
बजाज फाइनेंस - आईएफसी बजाज फाइनेंस में डिबेंचरों के जरिये 15 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
फ्यूचर एंटरप्राइजेज - फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने 50 करोड़ रुपये के डिबेंचर आवंटित किये। (शेयर मंथन, 10 मई 2017)
Add comment