खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें जेके सीमेंट, कर्नाटक बैंक, नेस्ले इंडिया, जिंदल स्टेनलेस और मंगलम सीमेंट शामिल हैं।
अतुल ऑटो - अतुल ऑटो के तिमाही शुद्ध लाभ में 43.1% और आमदनी में 19.7% की गिरावट आयी है।
जेके सीमेंट - जेके सीमेंट का तिमाही शुद्ध लाभ 30.4% और आमदनी 10.5% बढ़े।
मंगलम सीमेंट - मंगलम सीमेंट के तिमाही शुद्ध लाभ में 75% की गिरावट और राजस्व में 19.5% की बढ़त आयी।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - बैंक को चौथी तिमाही में 591.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
कर्नाटक बैंक - कर्नाटक बैंक की तिमाही शुद्ध ब्याज आमदनी 2.1% घटी, मगर इसका मुनाफा 29.6% बढ़ा।
टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स - तिमाही दर तिमाही आधार पर टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स का मुनाफा 1.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 5.8 करोड़ रुपये रहा।
हुहतमाकी पीपीएल - हुहतमाकी पीपीएल का तिमाही शुद्ध लाभ 52.8% घट कर 16.3 करोड़ रुपये रह गया।
यूको बैंक - यूको बैंक को चौथी तिमाही में 588.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
नेस्ले इंडिया - नेस्ले इंडिया का शुद्ध लाभ 6.8% बढ़ कर 306.7 करोड़ रुपये रहा।
जिंदल स्टेनलेस - जिंदल स्टेनलेस को चौथी तिमाही में 171.6 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 161 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। (शेयर मंथन, 15 मई 2017)
Add comment