इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स (Electrosteel Steels) को वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में 293.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
इसके मुकाबले गत वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी 276.5 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। कंपनी की चौथी तिमाही की आमदनी 945.2 करोड़ रुपये से 21.4% घट कर 742.8 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स का शेयर सोमवार के 5.58 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 5.60 रुपये पर खुला और 5.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.08 रुपये या 1.43% की कमजोरी के साथ 5.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 मई 2017)
Add comment