
टाटा स्टील (Tata Steel) को वित्त वर्ष 2016-17 की आखरी तिमाही में 1,168 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
इसके मुकाबले वित्त वर्ष 2015-16 की समान तिमाही में कंपनी का घाटा 3,042 करोड़ रुपये रहा था। हालाँकि टाटा स्टील का राजस्व 27,071.3 करोड़ रुपये से 30.4% बढ़ कर 35,304.9 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 2,245.8 करोड़ रुपये से बढ़ कर 7,025.2 करोड़ रुपये औऱ एबिटा मार्जिन 8.7% के मुकाबले 20.7% रहा।
बीएसई में टाटा स्टील का शेयर मंगलवार के 457.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 470.00 रुपये पर खुला है। वहीं इसके 52 हफ्तों का लक्ष्य 508.45 रुपये और निचला स्तर 297.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2017)
Add comment