
वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में डिशमैन फार्मा (Dishman Pharma) के मुनाफे में 47.6% की बढ़त हुई।
कंपनी का लाभ 29 करोड़ रुपये से बढ़ कर 42.8 करोड़ रुपये रह गया। इसकी तिमाही आमदनी 362.1 करोड़ रुपये से 47.5% बढ़ कर 534.2 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा डिशमैन फार्मा का एबिटा 95.8 करोड़ रुपये से 53.1% बढ़ कर 146.7 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 26.5% के मुकाबले 27.5% रहा।
बीएसई में डिशमैन फार्मा का शेयर मंगलवार के 310.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 316.00 रुपये पर खुला है। करीब 10.20 बजे कंपनी का शेयर 3.30 रुपये या 1.06% की मजबूती के साथ 313.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2017)
Add comment