शोभा (Sobha) के शेयर में आज 6.50% से अधिक की मजबूती आयी है।
वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में शोभा के मुनाफे में 113.95% की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने 21.5 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार जनवरी-मार्च तिमाही में 46 करोड़ रुपये का शुद्ध कमाया। वहीं शोभा की आमदनी 555.3 करोड़ रुपये से 6% बढ़ कर 588.8 करोड़ रुपये रही। इसका एबिटा 117.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 120.2 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 21.3% के मुकाबले 20.6% रहा।
बीएसई में शोभा का शेयर मंगलवार के 411.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 427.00 रुपये पर खुला और 449.05 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 10.50 बजे कंपनी का शेयर 27.55 रुपये या 6.69% की मजबूती के साथ 439.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2017)
Add comment