एनआईआईटी (NIIT) ने अपने वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में एनआईआईटी के मुनाफे में 54.1% की कमी आयी। कंपनी का लाभ 13.46 करोड़ रुपये से 49.33% घट कर 6.82 करोड़ रुपये रह गया। इसकी तिमाही आमदनी भी 116.78 करोड़ रुपये से 10.42% घट कर 104.61 करोड़ रुपये रही। वहीं कंपनी का सालाना मुनाफा 3.75 करोड़ रुपये से 29.33% बढ़ कर 4.85 करोड़ रुपये और आमदनी 1,014.49 करोड़ रुपये से 18.29% अधिक 1,200.12 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में एनआईआईटी का शेयर मंगलवार के 84.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 84.75 पर खुला। लाल निशान के आस-पास कारोबार करते रहने के बाद करीब 1.20 बजे इसमें एक जोरदार उछाल आयी और यह 94.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2 बजे कंपनी के शेयर में 5.75 रुपये या 6.80% की मजबूती के साथ 90.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 17 मई 2017)
Add comment