मास्टेक (Mastek) ने 295 रुपये प्रति शेयर की दर से 1,05,000 स्टॉक विकल्प मान्य किये हैं।
कंपनी के निदेशक मंडल ने आज हुई अपनी बैठक में इन विकल्पों को आवंटित करने का निर्णय लिया, जो 5 रुपये प्रति वाले इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय हैं।
बीएसई में मास्टेक का शेयर 295.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 294.90 रुपये पर खुला। करीब 2.55 बजे कंपनी के शेयर में 8.05 रुपये या 2.73% की कमजोरी के साथ 287.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 मई 2017)
Add comment