खबरों के कारण जो शेयर बुधवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें जेट एयरवेज, टाटा ग्लोबल, अदाणी एंटरप्राइजेज, आईआरबी इन्फ्रा और मैकलॉयड रसेल शामिल हैं।
एमटीएनएल - कंपनी को चौथी तिमाही में 634.80 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
जेट एयरवेज - कंपनी का लाभ 397.16 करोड़ रुपये से घट कर 36.8 करोड़ रुपये रह गया।
टाटा ग्लोबल - टाटा ग्लोबल को 249.6 करोड रुपये के घाटे के मुकाबले इस बार तिमाही में 84.36 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
एमओआईएल - एमओआईएल का लाभ 21.3 करोड़ रुपये के मुकाबले चौथी तिमाही में 115.8 करोड़ रुपये रहा।
आईआरबी इन्फ्रा - आईआरबी इन्फ्रा का शुद्ध लाभ 31.7% की वृद्धि के साथ 207.2 करोड़ रुपये रहा।
सेल - कंपनी को चौथी तिमाही में 771 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
बर्गर पेंट्स - कंपनी ने साबु हेसे के 1,03,03,580 इक्विटी शेयरों की खरीद को मंजूरी दी है।
गुजरात गैस - गुजरात गैस ने पेट्रोनेट एलएनजी के साथ एक गैर-बंधन समझौता किया है।
मैकलॉयड रसेल - कंपनी के बोर्ड ने एक संयुक्त उद्यम में बनाने के लिए एवरेडी इंडस्ट्रीज के साथ चर्चा शुरू करने का फैसला किया।
अदाणी एंटरप्राइजेज - कंपनी ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ रॉयल्टी सौदे पर पहुँच गयी। (शेयर मंथन, 31 मई 2017)
Add comment