व्हील्स इंडिया (Wheels India) ने जापान की टोपी इंडस्ट्रीज के साथ रणनीतिक साझेदारी की है।
यह समझौता भारत में यात्री कार के स्टील पहिया व्यापार हेतू किया गया है, जिसमें टोपी व्हील्स इंडिया की सहायक कंपनी डब्ल्यूआईएल कार व्हील्स में 26% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। हिस्सेदारी हस्तांतरित करने के लिए व्हील्स इंडिया टोपी को इक्विटी शेयर जारी करेगी।
इसके बाद बीएसई में व्हील्स इंडिया का शेयर गुरुवार के 1,280.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 1,293.95 रुपये पर खुला। 1,330.00 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद कारोबार के अंत में यह 45.00 रुपये या 3.52% की बढ़त के साथ 1,325.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 जून 2017)
Add comment