रिलायंस डिफेंस (Reliance Defence) ने एक और जलयान की सफलतापूर्वक आपूर्ति कर दी है।
कंपनी ने अपने एक अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक को गोल्डन ओपल नामक नव-निर्मित 73,500 डीडब्ल्यूटी आइस-क्लास पैनामैक्स बल्क कैरियर सौंप दिया है। अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक को दिया गया कंपनी द्वारा इस आकार का यह आठवाँ जहाज है।
बीएसई में रिलायंस डिफेंस का शेयर 56.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 57.25 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 58.10 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद करीब 3.25 बजे कंपनी के शेयर में बिना किसी बढ़त या गिरावट के सपाट 56.75 रुपये पर ही सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 जून 2017)
Add comment