खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें मारुति, एसएमएल इसुजु, महिंद्रा, अतुल ऑटो और टाटा मोटर्स शामिल हैं।
मारुति - कंपनी की जून ऑटो बिक्री में 7.6% की वृद्धि दर्ज की गयी।
एसएमएल इसुजु - एसएमएल इसुजु की जून बिक्री 15.4% घट कर 1,320 इकाई रही।
महिंद्रा - महिंद्रा की जून बिक्री 3% गिर कर 33,861 इकाई रह गयी।
अतुल ऑटो - अतुल ऑटो की जून बिक्री सालाना आधार पर 1.53% घट कर 3,288 इकाई रही।
टाटा मोटर्स - टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 9% घट कर 40,358 इकाई रह गयी।
जयप्रकाश एसोसिएट्स - कंपनी ने डिबेंचरों पर ब्याज के भुगतान में 3 महीने से अधिक देरी कर दी।
इंडसइंड बैंक - बैंक ने केसोराम इंडस्ट्रीज में 75 लाख शेयर बेच दिये।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ने एमसीएलआर में वृद्धि कर दी।
लक्ष्मी विलास बैंक - बैंक ने अमसीएलआर में संशोधन कर दिया।
एनबीसीसी - एनबीसीसी दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय का निर्माण करेगी। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2017)
Add comment