आज शुरुआती कारोबार के दौरान ही श्रीराम ईपीसी (Shriram EPC) के शेयर में 9% से अधिक की तेजी दिख रही है।
कंपनी ने ट्रांस्पोर्टेशन व्यापार में शुरुआत करते हुए 71 करोड़ रुपये का पहला ठेका प्राप्त किया है। कंपनी को तमिलनाडु के पलानी में स्थित अरुल्मिगु धंद्यथापानी मंदिर से दूसरे रॉपवे के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, आपूर्ति, परीक्षण और संचालन के लिए यह ऑर्डर मिला। बीएसई में श्रीराम ईपीसी का शेयर 24.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 27.00 रुपये पर खुला और 9.24% की तेजी के साथ 26.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2017)
Add comment