भारत की प्रमुख एयर कंडीशनिंग और रिफ्रिजरेशन कंपनी ब्लू स्टार (Blue Star) ने कम्फर्ट सॉल्युशंस के साथ हाथ मिलाया है।
कंपनी ने श्रीलंका में अपने एकात्मक उत्पादों की बिक्री के लिए यह समझौता किया, जिनमें रूम एयर कंडीशनर, कैसेट एयर कंडीशनर, फर्श स्थायी एयर कंडीशनर, वॉटर कूलर, डीप फ्रीजर, बोतलबंद पानी डिस्पेंसर और आइस क्यूब मशीन शामिल हैं।
बीएसई में ब्लू स्टार का शेयर 617.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 625.00 रुपये पर खुला और 656.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 22.30 रुपये या 3.61% की मजबूती के साथ 640.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2017)
Add comment