जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को फिंगोलिमॉड कैप्सूल हेतू अमेरिकी दवा नियामक ने हरी झंडी दिखायी है, जिसका इस्तेमाल विभिन्न स्केलेरोसिस वाले वयस्क रोगियों के इलाज में किया जाता है।
बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 518.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 522.50 रुपये पर खुला और 529.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.05 बजे यह 6.90 रुपये या 1.33% की मजबूती के साथ 525.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2017)
Add comment