वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में भारत सीट्स (Bharat Seats) के मुनाफे में 161.07% की वृद्धि हुई है।
कंपनी का मुनाफा 1.67 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4.36 करोड़ रुपये हो गया। वहीं इसकी कुल आमदनी 204.61 करोड़ रुपये से 29.17% अधिक 264.30 करोड़ रुपये रही। बेहतर तिमाही नतीजों के कारण इसके शेयर में भी 7% से अधिक मजबूती आयी।
बीएसई में भारत सीट्स का शेयर 113.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 114.45 रुपये पर खुला और 126.00 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह शेयर 8.10 रुपये या 7.12% की मजबूती के साथ 121.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2017)
Add comment