साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में नेस्ले इंडिया (Nestle India) का मुनाफा 9.7% बढ़ा।
2017 की अप्रैल-जून तिमाही में इसे 263.43 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 240.22 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस बीच निर्यात सहित कंपनी की कुल बिक्री 2,301.11 करोड़ रुपये से 7.3% अधिक 2,469.06 करोड़ रुपये हो गयी। इस तिमाही में कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि के कारण नेस्ले के खर्चों में 9.4% की वृद्धि दर्ज की गयी है। उधर बीएसई में नेस्ले का शेयर 6,787.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 6,788.00 रुपये पर खुला। करीब 1 बजे कंपनी के शेयर में 7.20 रुपये या 0.11% की हल्की बढ़त के साथ 6,794.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2017)
Add comment