शुक्रवार के कारोबार में नव भारत वेंचर्स (Nava Bharat Ventures) में 7% से अधिक मजबूती आयी है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी कि इसकी सहायक कंपनी मामबा कोलिरीज ने 300 मेगावाट की ऊर्जा परियोजना शुरू करने के साथ ही ईपीसी कॉन्ट्रैक्ट के तहत अस्थाई स्वीकृति हासिल कर ली है। इसके बाद ही नव भारत का शेयर उछला है। बीएसई में नव भारत के शेयर ने 135.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 133.90 रुपये पर शुरुआत की और 149.15 रुपये के उच्च स्तर को छुआ। करीब 12 बजे यह 10.05 रुपये या 7.44% की मजबूती के साथ 145.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2017)
Add comment