खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस डिफेंस, ल्युपिन, टीवीएस मोटर और हीरो मोटोकॉर्प शामिल हैं।
जेएसडब्ल्यू स्टील - कंपनी को अप्रैल-जून में 624 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
रिलायंस डिफेंस - रिलायंस डिफेंस को पहली तिमाही में 230.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
ईआईएच - ईआईएच को पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में हुए 12.24 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले इस बार 11.52 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
ल्युपिन - ल्युपिन को लिडेक्स ऑइंटमेंट नामक दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी।
टीवीएस मोटर - कंपनी की जुलाई बिक्री में 9% का इजाफा हुआ।
हीरो मोटोकॉर्प - कंपनी की जुलाई बिक्री सालाना आधार पर 5.32 लाख इकाई के मुकाबले 6.23 लाख इकाई हो गयी।
पंजाब नेशनल बैंक - पंजाब नेशनल बैंक के बोर्ड ने वित्त जुटाने की मंजूरी दी।
स्वान एनर्जी - सहायक कंपनी को 459 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
टाटा स्टील - टाटा स्टील ने लिबर्टी को मिल्स की बिक्री पूरी कर ली।
एबीजी शिपयार्ड - एबीजी शिपयार्ड दिवालियापन कार्यवाही का सामना करना है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2017)
Add comment