रिलायंस डिफेंस (Reliance Defence) को 2017 अप्रैल-जून तिमाही में 230.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
इसके मुकाबले कंपनी पिछले साल की समान अवधि में 134.50 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। हालाँकि इस दौरान रिलायंस डिफेंस का राजस्व 70.5 करोड़ रुपये से 134% बढ़ कर 164.8 करोड़ रुपये रहा। घाटा होने के कारण कंपनी के शेयर में आज गिरावट है। बीएसई में रिलायंस डिफेंस का शेयर 61.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 61.00 रुपये पर खुला है। 11.07 बजे कंपनी का शेयर 1.65 रुपये या 2.66% की गिरावट के साथ 60.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2017)
Add comment