साल दर साल आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में वेलस्पन इंडिया (Welspun India) का शुद्ध मुनाफा 38.4% घट गया।
पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में हुए 201.9 करोड़ रुपये के मुकाबले इसका मुनाफा 124.3 करोड़ रुपये रह गया। वहीं कंपनी का राजस्व 1,592.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.3% गिरावट के साथ 1,539.4 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी का एबिटा मार्जिन 27.1% की तुलना में 21.7% और एबिटा 22.7% की गिरावट के साथ 333.3 करोड़ रुपये रह गया। उधर बीएसई में वेलस्पन इंडिया का शेयर सपाट 81.80 रुपये पर खुला और 83.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.50 बजे कंपनी के शेयर में 0.90 रुपये या 1.10% की कमजोरी के साथ 80.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2017)
Add comment